Google Gemini से Photo कैसे बनाएं? | Google Gemini AI Image Generator

Google Gemini से Photo कैसे बनाएं? | Google Gemini AI Image Generator

हेलो दोस्तो आज कल एक ट्रेंड बाड़ा तेजी से वायरल हो रहा है लोग अपनी नोर्मल फोटो को लोग गूगल से ट्रेनिंग फोटो बना रहे हैं तो आज हम भी लेकर आये हैं इस पोस्ट में बताया गया है कि आप भी अपने नोर्मल फोटो को गूगल की सहायता से वायरल फोटो बना सकते हो तो चलिए जानते हैं कैसे बनाते हैं

सबसे पहले आपको बता देता हूं कि आपको फोटो बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा मैं आपको फोटो का प्रोमोट नीचे दे दिया गया है तो चलिए जानते हैं प्रोमोट की सहायता से कैसे बना सकते हैं

Step -1

सबसे पहले हम अपने मोबाइल फोन में किसी भी ब्राउज़र को खोल लेंगे उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में google.com को सर्च करेंगे उसके बाद आपके सामने खुल कर आ जायेगा तो आपको कुछ इस तरह से स्टेप 2 में पढ़ें

Step -2

दोस्तों जब आप Gemini को खोलेंगे तो कुछ इस तरह से ही दिखेगा आपको यहां पर जो (+) प्लस वाला ओप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक कर के आपको कोई सा भी अपना एक फोटो को सलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको Ask Gemini का ओप्शन दिख रहा है तो आपको उस में नीचे दिए गये प्रोमोट को वहां लिख लेना है या आप यहां से डायरेक्ट Copy कर के वहां पेस्ट कर सकते हैं ये सब करने के बाद आपको ये दिखेगा स्टेप 3 में पढ़ें

Step -3

Prompt⬇️⬇️⬇️

Cinematic, hyper-realistic full body shot: me(use my face with accurate 100%) on a vintage park bench under warm streetlight at golden hour, focused on smartphone. Light purple oversized. shirt, beige trousers, sneakers, tousled hair, glasses, leather watch; flower bouquet beside. Lush blooms, cherry tree, dramatic golden clouds, creamy bokeh foreground, cable overhead. 8K, RAW, shallow depth, warm highlights/teal shadows, vivid textures.

इस कोड को काॅपी कर के वहां पेस्ट कर के एक एरो का ओप्शन आयेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद थोड़ी देर इंतज़ार करना है उसके बाद आपका फोटो कुछ इस तरह से बना देगा

फिर आपको फोटो को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपके गैलरी में सेव हो जायेगा तो दोस्तों आपको ऐसे ही और फोटो बनाने है तो आप हमें Comment में जरूर बतायें में आप लोगो को Prompt दे दूंगा धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *